रामलला के दर्शन, फिर अमेठी-रायबरेली से उम्मीदवारी का ऐलान.... कांग्रेस का क्या है राहुल और प्रियंका को लेकर प्लान?
AajTak
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसकी पूरी संभावना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीटों पर 30 अप्रैल से पहले औपचारिक घोषणा नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने भी इन दोनों सीटों पर राहुल और प्रियंका की संभावित उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है.
देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को वोटिंग होनी है. इस चरण के तहत केरल के वायनाड पर भी मतदान होना है. इस सीट से राहुल गांधी एक बार फिर चुनावी मैदान में है. यहां उनका मुकाबला कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) नेता एनी राजा से होगा. लेकिन इस दौरान सभी की नजरें उत्तर प्रदेश की दो हाई प्रोफाइल सीटों रायबरेली और अमेठी पर होगी.
दरअसल इन दोनों सीटों पर 26 अप्रैल से नामांकन शुरू हो जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कहा जा रहा है इन सीटों पर उम्मीदवारी के ऐलान से पहले प्रियंका और राहुल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इसकी पूरी संभावना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीटों पर 30 अप्रैल से पहले औपचारिक घोषणा नहीं की जाएगी. कांग्रेस नेताओं ने भी इन दोनों सीटों पर राहुल और प्रियंका की संभावित उम्मीदवारी को लेकर कुछ नहीं कहा है.
सूत्रों का ये भी कहना है कि अमेठी और रायबरेली जाने से पहले राहुल और प्रियंका अयोध्या जा सकते हैं, जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने संकेत दिए हैं कि अगर राहुल और प्रियंका इन सीटों से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला करते हैं तो एक और तीन मई को इन सीटों पर नामांकन हो सकते हैं. बता दें कि यहां नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई है.
राहुल की टीम का अमेठी में कैंप शुरू
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.