
रामपुर में दो पीआरडी जवानों सहित एक रिटायर्ड आर्मी जवान के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
ABP News
डीएम के निर्देश पर अवैध खनन और खनन से ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए पीआरडी जवान तैनात किये गए, लेकिन अवैध खनन के वाहनों को रोकने के बजाए पीआरडी के जवान वाहनों से अवैध वसूली करते पाए गए.
उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां पीआरडी जवान का खनन के वाहनों से अवैध वसूली करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की क्षेत्राधिकारी स्वार द्वारा गोपनीय जांच करने के बाद दो पीआरडी जवान और एक रिटायर्ड आर्मी जवान के खिलाफ भृष्टाचार का मुक़दमा दर्ज किया गया है. मामला कोतवाली स्वार क्षेत्र का है जहां डीएम रामपुर के निर्देश पर अवैध खनन और खनन से ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए पीआरडी जवान तैनात किये गए, लेकिन अवैध खनन के वाहनों को रोकने के बजाए पीआरडी के जवान वाहनों से अवैध वसूली कर उन्हें पास कराने में लिप्त पाए गए हैं.More Related News