रामनवमी हिंसा: मध्य प्रदेश के बाद गुजरात के खंभात में कथित अवैध निर्माण पर बुलडोज़र चला
The Wire
आणंद जिले के कलेक्टर ने बताया कि अवैध कब्जे, लकड़ी और कंक्रीट के अवैध निर्माण सहित सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियों पर भी बुलडोजर चलवाया जा रहा है क्योंकि रामनवमी को जुलूस पर पथराव करने के बाद बदमाश इन्हीं झाड़ियों में छुप रहे थे. वहीं, कांग्रेस विधायकों ने इस अभियान को असंवैधानिक और मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया.
अहमदाबाद: गुजरात के आणंद जिले के खंभात कस्बे में रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद शकरपुरा इलाके से अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने शुक्रवार को वहां बुलडोजर चलवाया.
प्रशासन ने इसे खंभात में सरकारी जमीन पर बने ढांचों को हटाने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान करार दिया.
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को मुस्लिम बहुल शकरपुरा इलाके से गुजरने वाले रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया था. कई दुकानों और वाहनों को आग के हवाले करने के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे और हिंसा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.
इससे पहले भाजपा शासित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी सांप्रदायिक हिंसा के बाद ऐसी कार्रवाई देखी गई हैं, जहां आरोपियों के निर्माणों को यह कहते हुए ढहाया गया कि उनके लिए सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था.