रामनवमी हिंसा पर वीडियो पोस्ट करने के बाद दिग्विजय सिंह पर FIR, शिवराज सरकार ने ट्विटर से अकाउंट ब्लॉक करने के लिए लिखा पत्र
ABP News
खरगोन में हुई हिंसा पर किए गए अपने ट्वीट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ होशंगाबाद में FIR दर्ज हुई है.
रामनवमी पर मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा पर किए गए अपने ट्वीट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ होशंगाबाद में FIR दर्ज हुई है. दरअसल कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक फोटो भी थी. उसे खरगोन में भड़की हिंसा का बताया गया, लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया. इस पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर जानबूझकर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया.
इस बीच, एमपी सरकार ने दिग्विजय सिंह का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने की मांग की है. सरकार की ओर से ट्विटर को पत्र लिखा गया है. बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में हिंसा भड़काने की कोशिश की है. किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे लोग अपराधी हैं.