रामदेव ने एलोपैथी पर बयान वापस लेने के बाद आईएमए से पूछे 25 सवाल
BBC
रामदेव के पूछे 25 सवालों में से कुछ तो काफ़ी अजीबोग़रीब से भी हैं. जैसे: आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है. उसके इंसान बनाने वाली कोई दवा एलोपैथी में बताएं.
योगगुरु रामदेव ने एलोपैथी पर दिया अपना विवादित बयान वापस लेने के बाद इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) और फ़ार्मा कंपनियों से 25 सवाल पूछे हैं. इन 25 सवालों में से कुछ तो काफ़ी अजीबोग़रीब से भी हैं. जैसे: आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है. उसके इंसान बनाने वाली कोई दवा एलोपैथी में बताएं. इसी तरह एक अन्य सवाल है: एलोपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुणसंपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए? रामदेव के इन सवालों की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है. सोमवार रात इन सवालों को लेकर समाचार चैनलों पर आईएमए के सदस्य और रामदेव के बीच बहस होती भी दिखी.More Related News