
रामदेव के बयान से आहत डॉक्टर्स आज मना रहे हैं काला दिवस, काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं ड्यूटी
NDTV India
ऐलोपैथी को लेकर योग गुरु रामदेव के बयान से आहत देश भर के डॉक्टर्स आज काला दिवस मना रहे हैं. डॉक्टर अपनी ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन उनके हाथों पर काली पंट्टी बंधी हुई है. डॉक्टरों की मांग है कि रामदेव के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए, अगर रामदेव के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट का रास्ता भी लिया जाएगा.
ऐलोपैथी को लेकर योग गुरु रामदेव के बयान से आहत देश भर के डॉक्टर्स आज काला दिवस मना रहे हैं. डॉक्टर अपनी ड्यूटी तो कर रहे हैं लेकिन उनके हाथों पर काली पंट्टी बंधी हुई है. डॉक्टरों की मांग है कि रामदेव के ख़िलाफ़ महामारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया जाए, अगर रामदेव के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट का रास्ता भी लिया जाएगा. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) के अनुसार सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज-अस्पताल, हिंदूराव अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, बी.आर. आंबेडकर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) इस आंदोलन में शामिल हो चुके हैं तथा कुछ अन्य भी शामिल होने वाले हैं.More Related News