रामदास अठावले ने 'हम दो, हमारे दो' के बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को दे डाली यह सलाह..
NDTV India
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, हम दो, हमारे दो का नारा परिवार नियोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. यदि वे (राहुल गांधी) इसका प्रचार करना चाहते हैं तो उन्हें शादी जरूर करनी चाहिए. उन्हें दलित लड़की से शादी करना चाहिए और जातिवाद को दूर भगाने का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा करना चाहिए. इससे युवाओं को प्रेरित किया जा सकता है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) अकसर मीडिया की चर्चाओं में रहते हैं. नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अठावले कभी अपनी तुकबंदी वाली कविताओं के जरिये सुर्खियां बटोरते हैं तो भी 'हास्यबोध' से भरपूर उनके बयान लोगों को खिलखिलाने पर मजबूर कर देते हैं. संसद में भी वे कई बार अपनी तुकबंदी वाली कविताओं से सदन का मनोरंजन करते रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर अपने बयान को लेकर अठावले फिर चर्चा में हैं. राहुल गांधी ने हाल ही में संसद में अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा था कि देश में सब कुछ 'हम दो, हमारे दो' के लिए ही किया जा रहा है.' राहुल के इस बयान को आगे बढ़ाते हुए अठावले ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को एक सलाह दे डाली है. केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, ''हम दो, हमारे दो का नारा परिवार नियोजन के लिए इस्तेमाल किया जाता था. यदि वे (राहुल गांधी) इसका प्रचार करना चाहते हैं तो उन्हें शादी जरूर करनी चाहिए. उन्हें दलित लड़की से शादी करना चाहिए और जातिवाद को दूर भगाने का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना पूरा करना चाहिए. इससे युवाओं को प्रेरित किया जा सकता है.''More Related News