राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा- विधायकों की पिटाई मामले पर चुप क्यों हैं CM?
ABP News
तेजस्वी यादव ने कहा कि वे ये बिल्कुल नहीं मान सकते कि विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर पुलिस आए थे. सारा कुछ कहीं और से संचालित हो रहा था. अब भले ही स्पीकर पर सब कुछ थोपा जा रहा है.
पटना: बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है. पांच दिनों के कार्यवाही में विपक्ष ने जन सरोकार के मुद्दे सदन में रखे. इधर, सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. हालांकि, पिछले बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ जो व्यवहार हुआ था, उसपर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन के अंदर और बाहर भी इस मुद्दे को उठाते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री का कोई जवाब नहीं आया. चुप क्यों हैं नीतीश कुमार?More Related News