राफेल सौदे को लेकर BJP पर फिर आक्रामक हुई कांग्रेस, 21 हजार करोड़ घपले का लगाया आरोप
AajTak
फ्रांसीसी मीडिया की खबर सामने आने के बाद बीते दिनों ही राहुल गांधी ने भी राफेल सौदे में एक बिचौलिये को भुगतान किए जाने के दावे को लेकर सरकार की आलोचना की थी. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफाई मांगी.
राफेल लड़ाकू विमान (Rafale) मसले पर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल खरीद मामले की जांच होनी चाहिए. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि राफेल सौदे में 21,075 करोड़ का घपला हुआ है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील दस्तावेज आखिर मिडिलमैन तक कैसे पहुंचे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने एक बार फिर से विमान की कीमतों और कथित भ्रष्टाचार सहित इस सौदे को लेकर कई सवाल खड़े किए. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस सौदे में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ. ये देशद्रोह है. कम से कम सरकारी खजाने को 21,075 करोड़ की चपत लगी. ये राष्ट्रीय सुरक्षा का आपराधिक उल्लंघन है.More Related News