
राफेल नडाल का बड़ा फैसला, विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक में नहीं लेंगे हिस्सा
ABP News
राफेल नडाल ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन अपने शरीर को देखते हुए और अपने करियर को बड़ा करने के लिए यह फैसला लेना जरूरी था.'
लाल बजरी के बादशाह के नाम से मशहूर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल आगामी विंबलडन और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने खुद एक के बाद एक कई ट्वीट करके इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि यह फैसला आसान नहीं था. लेकिन अपने करियर को और लंबा करने के लिए यह जरूरी था. राफेल नडाल ने ट्वीट कर कहा, "मैंने इस साल विंबलडन चैंपियनशिप और टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. यह बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन अपने शरीर को देखते हुए और अपने करियर को बड़ा करने के लिए यह फैसला लेना जरूरी था."More Related News