
रानी मुखर्जी की महिलाओं को सलाह, बोलीं- मेहनती हों तभी इंडस्ट्री में आना...
NDTV India
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का कहना है कि, “अगर आप में हुनर है तो आपको आपकी मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता है. बस अपने काम में ईमानदारी रखिये और हर परिस्थिति का डट कर सामना कीजिये.
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) हमेशा से अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं. पिछले 25 सालों से रानी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना सिक्का जमाई हुई हैं. अपने कड़े परिश्रम से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. फिल्म "मर्दानी" (Mardaani) और "नो वन किल्ड जेसिका" (No One Killed Jessica) में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों पर अलग छाप छोड़ी हैं. रानी इस फील्ड में आने वाली युवतियों को सलाह देते हुए कहती हैं, “इस इंडस्ट्री में काम करना बहुत मुश्किल है. जैसा दिखाई देता है. अकसर परिस्थिति उससे अलग होती है. एक बार काम करने और स्टार बन जाने के बाद आपसे कई सारी उम्मीदें लगा ली जाती हैं. हर बार आपको और अच्छा करके दिखाना पड़ता है. इतना ही नहीं, न जाने कितने अलग माहौल और परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है."More Related News