रानीपेट प्लांट से एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने 50,000 वां स्कूटर तैयार किया
NDTV India
तमिलनाडु में रानीपेट प्लांट पिछले साल नवंबर में खोला गया था.
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु में अपनी नई रानीपेट प्लांट से अपने 50,000वें इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोल-आउट करने की घोषणा की. रानीपेट प्लांट ने पिछले साल के अंत में परिचालन शुरू किया और लगभग 7 महीने बाद प्लांट से मील का पत्थर इकाई शुरू हुई. एम्पीयर ने कहा कि यह मील का पत्थर "स्थायी और सस्ती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर उपभोक्ताओं के जागरूक बदलाव, उत्पाद जागरूकता बढ़ने, ईंधन की कीमतों में वृद्धि और पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में बढ़ते संज्ञान" के कारण पहुंचा था.
More Related News