![रानीखेत में भारत और उज्बेक का साझा सैन्य अभ्यास, चीन ने गड़ाई नजरें](https://c.ndtvimg.com/6j6d7orc_india-thailand-joint-military-exercise-maitree-650_625x300_19_August_18.jpg)
रानीखेत में भारत और उज्बेक का साझा सैन्य अभ्यास, चीन ने गड़ाई नजरें
NDTV India
इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के 45-45 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन्स के युद्द कौशल और दक्षता एक दूसरे से साझा कर रही हैं. फायरिंग , हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरना, कार्डन और सर्च ऑपरेशन और फिर रुम इंटरवेंशन ड्रिल भी मिलकर की जा रही हैं.
उत्तराखंड के रानीखेत में भारत और उज्बेक की सेनाएं आतंक के ख़िलाफ़ साझा सैन्य अभ्यास कर रही हैं. भारत की ओर से कुमांऊ रेजीमेंट इस सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं, जिसने 1962 की लड़ाई में चीन के दांत खट्टे कर दिए थे. यह ज्वाइंट एक्सरसाइज रानीखेत के चौबटिया में हो रहा है.More Related News