![राधे श्याम के सेट पर Prabhas ने Bhagyashree के लिए कुछ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं - प्रभास तुम मुझे बिगाड़ रहे हो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/ab8a3e317962d85bdd8c98ee2874489d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राधे श्याम के सेट पर Prabhas ने Bhagyashree के लिए कुछ ऐसा, एक्ट्रेस बोलीं - प्रभास तुम मुझे बिगाड़ रहे हो
ABP News
साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म राधे श्याम से बॉलीवुड एकट्रेस भाग्यश्री बड़े पर्दे पर एक धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में उन्होंने शूट की एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की है.
कई सालों तक फिल्मों से दूर रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अब अपने जबरदस्त कमबैक की तैयारी कर ली है. वो बहुत जल्द साउथ की फिल्म राधे श्याम में नजर आ वाली है. बता दें कि इस फिल्म वो पूजा हेगड़े की मां का रोल निभाने जा रही हैं. हाल ही में भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को बताया है कि, प्रभास सेट पर उनका काफी ख्याल रखते हैं. भाग्यश्री ने शेयर की फोटोMore Related News