
'राधे' में 'गिरगिट' बनकर Gautam Gulati ने किया फैन्स को क्रेजी, बोले - लुक, हेयरकट- टैटू सब सलमान खान ने किया था डिसाइड
ABP News
बिग बॉस 8 के विनर और टीवी एक्टर गौतम गुलाटी हाल ही में फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आए है. फिल्म में उन्होंने रणदीप हुड्डा के साथ विलेन का रोल निभाया है. जो सभी को काफी पसंद आया है.
13 मई को ईद के मौके पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज की गई. जिसको लेकर फैन काफी एक्साइटिड है. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. और रिलीज के पहले दिन ही इसने इतिहास रच दिया था. फिल्म में टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जबरदस्त विलेन का रोल निभाया जिसका नाम है 'गिरगिट'. गौतम के इस रोल से पूरी दुनिया फैन बन चुकी है. फिल्म में उनके लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं अब गौतम ने इसका पूरा केरेडिट सलमान खान को दिया है. निगेटिव रोल के लिए कई वेब सीरीज देखीMore Related News