रात में भरभराकर गिर गया दो मंजिला मकान, मलबे में दबा पूरा परिवार, 2 की मौत, 5 घायल
AajTak
महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान भरभराकर गिर गया, मलबे में पूरा परिवार दब गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गए. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कराया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात दो मंजिला इमारत गिर गई. इससे 1 बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कराया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के इलाके में दरगाह रोड पर हुई. यहां मकान नंबर 441 रात करीब सवा 12 बजे अचानक गिर गया. घर के गिरते ही चीख पुकार मच गई. इस दर्दनाक हादसे में परिवार के 7 लोग मलबे में दब गए. लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और प्रशासन को दी.
परिवार के पांच लोग घायल, अस्पताल में कराया भर्ती
हादसे की जानकारी मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड और महानगरपालिका थाने के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद अंदर फंसे सभी लोगों को निकाला गया. इस दौरान दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
काफी पुरानी थी इमारत, हादसे के बाद हटाया जा रहा मलबा
बताया जा रहा है कि इमारत काफी पुरानी हो चुकी थी. हालांकि इसे प्रशासन की तरफ से खाली करने का आदेश दिया गया था या नहीं, इस बारे में आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल रेस्क्यू का काम पूरा हो गया है और मलबा हटाने का काम चल रहा है.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.