राज ठाकरे के बाद अब फडणवीस का NCP चीफ शरद पवार पर निशाना, लगाये ये गंभीर आरोप
ABP News
फड़नवीस ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर फडणवीस ने कहा कि अंबेडकर के विचारों के विपरीत पिछले कई दशकों से तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति को हवा देने का महाराष्ट्र में काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस बनाम शरद पवार की पार्टी एनसीपी के बीच में जंग देखने को मिल रही है. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने ठाणे में हुई रैली के दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार सीधा हमला बोला. राज ठाकरे ने शरद पवार पर महाराष्ट्र में जातिगत राजनीति को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया.
इतना ही नहीं मुस्लिमों के वोट हासिल करने के लिए पवार छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लेने से बचते हैं. ठाकरे के आरोपों का जवाब देने में एनसीपी ने देरी नहीं की लेकिन अब इस लड़ाई में बीजेपी की एंट्री हो गई है.
More Related News