
राज कुंद्रा: सफल हीरा कारोबारी से पोर्न फ़िल्में बनाने के आरोप तक
BBC
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की उतार-चढ़ाव भरी ज़िंदगी की पूरी कहानी.
मुंबई पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा को गिरफ़्तार कर लिया है. उन्हें पोर्नोग्राफ़िक फ़िल्में बनाने और उसे किसी ऐप के ज़रिए मुहैया कराने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच के दौरान सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं. पुलिस ने अपने बयान में यह भी कहा कि मामले की जांच अभी जारी है. अब तक राज कुंद्रा के परिवार या शिल्पा शेट्टी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी. इसी साल फ़रवरी में मुंबई पुलिस की एक टीम ने मड में ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारा था. पुलिस ने ये कार्रवाई वहां पोर्न फ़िल्मों की शूटिंग की सूचना मिलने पर की थी. इस दौरान पुलिस ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया था और एक लड़की को रिहा भी कराया था. गिरफ़्तार पाँच लोगों में दो अभिनेता और दो युवतियाँ भी शामिल थीं.More Related News