![राज कुंद्रा मामला: क्या मौजूदा क़ानून से लग पाएगी अश्लीलता पर रोक?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1480B/production/_119497938_7209bd26-e482-452a-9dc6-3e174c0bc8d2.jpg)
राज कुंद्रा मामला: क्या मौजूदा क़ानून से लग पाएगी अश्लीलता पर रोक?
BBC
कारोबारी राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद भारत में अश्लीलता या अश्लील सामग्री के सवाल पर मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही है. लोग जानना चाहते हैं कि क्या क़ानून इतना सख़्त है कि शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई हो सके.
राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद एक बार फिर ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या मौजूदा क़ानून इतने सख़्त हैं कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई हो पाएगी. जानकार भी पुराने क़ानून में संशोधन की वकालत कर रहे हैं. अश्लील फ़िल्में बनाने के आरोप में व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद भारत में अश्लीलता या अश्लील सामग्री के सवाल पर मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही है. ये सवाल भी किए जा रहे हैं कि क्या मौजूदा क़ानूनी प्रावधानों के ज़रिए इस पर रोक लग पाएगी? ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या मौजूदा क़ानूनी प्रावधान इतने सख़्त हैं कि इनके ज़रिए इस काम में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई संभव हो पाएगी? क्या पोर्न वेबसाइटों पर कस सकता है सरकारी फंदा? सरकार बनाम सोशल मीडिया: नए निर्देश असहमति और आलोचना दबाने की कोशिश हैं?More Related News