
राज कुंद्रा ने पुलिस को गिरफ्तार न करने के लिए 25 लाख रुपये दिए : मार्च में फरार आरोपी ने की थी ACB से शिकायत
NDTV India
राज कुंद्रा का नाम अश्लील फिल्म रैकेट के मामले में मार्च महीने में ही आ गया था, लेकिन गिरफ्तारी अब जाकर हुई है. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले पर कहा था कि उस समय उनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिले थे.
अश्लील फिल्म बनाने और ऐप पर उसे पब्लिश करने के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में अब एक नया मोड़ आया है. पता चला है कि मामले में एक फरार आरोपी ने एसीबी को मेल के जरिए शिकायत की थी कि मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार नहीं करने के लिए मुंबई पुलिस ने 25 लाख रुपये लिए थे. शिकायत के मुताबिक उस पर भी दबाव बनाया जा रहा है. एसीबी सूत्रों के मुताबिक- मार्च महीने में इस आशय के चार मेल आए थे, लेकिन आरोप को आधार देने के लिए कोई सबूत नहीं थे और पैसे दे दिए जाने की बात थी. इसलिए एसीबी ने इस शिकायत को मुंबई पुलिस को फॉरवर्ड कर दिया था.More Related News