
राज कुंद्रा केस में नाम घसीटे जाने पर भड़की ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी, पूछा- पोर्न स्कैंडल में महिला का नाम आने का मतलब जानते हैं आप?
ABP News
राज कुंद्रा केस में गंदी बात की एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का नाम लिए जाने पर एक्ट्रेस पर गुस्सा उतारा है. उन्होंने कहा क्योंकि 'मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती इसलिए मेरा नाम उछाला जाना चलता है?''
पोर्न वीडियो मामले में राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं. जैसे-जैसे केस की जांच आगे बढ़ रही है, इस मामले में कई नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच ‘गंदी बात’ एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी का भी नाम सामने आया जिसके बाद फ्लोरा भड़क उठी हैं. इस मामले में उनका नाम उछाले जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि क्या लोग पोर्न स्कैंडल में किसी महिला का नाम आने का मतलब समझते हैं? दरअसल राज कुंद्रा केस के बारे में बात करते हुए एक न्यूज़ चैनल में उनका नाम लिया गया था. चैनल ने बताया कि राज कुंद्रा और उमेश कामत की वाट्सएप चैट में फ्लोरा सैनी से गाना शूट कराने की बात हो रही थी. जिसके बाद फ्लोरा ने अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि राज या उमेश से उनकी कभी कोई बात नहीं हुई. उन्होंने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स से भी खुलकर बात की.More Related News