राज की बात: सरकार की नजर में गुमराह युवाओं पर भारतीय एजेंसियों की पैनी नजर, दोबारा वेरिफिकेशन की भी है योजना
ABP News
भारत के दक्षिणी इलाकों से सबसे ज्यादा युवा तालिबान और आईसिस जैसे आतंकवादी संगठनों की ओर से जेहाद करने निकले थे अब ऐसे युवाओं का दोबारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
जब से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने अपने कदम वापस खींचे हैं. भारत से लेकर दुनिया के कई हिस्सों में युवाओं को आतंकवाद में घसीटने या ब्रेनवाश करके उन्हें शामिल करने की घटनाओं में तेजी आने की आशंका है. भारत की खुफिया एजेंसियां जैसे कि आईबी और कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम इंडिया यानी सर्ट-इन पहले से ज्यादा चौकन्नी हो गई हैं. भारत के दक्षिणी इलाकों से सबसे ज्यादा युवा तालिबान और आईसिस जैसे आतंकवादी संगठनों की ओर से जेहाद करने निकले थे अब ऐसे युवाओं का दोबारा वेरिफिकेशन किया जा रहा है.More Related News