
राज्यों के विदेशों से वैक्सीन की 'तलाश' के चलते चीन से कोविड संबंधी आपूर्ति को दी गई इजाजत
NDTV India
चीन से कोरोना से संबंधित सप्लाई के आयात की कट ऑफ डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. वित्त मंत्रालय के एक सूत्र ने गुरुवार को NDTV को यह जानकारी दी.
चीन से कोरोना से संबंधित सप्लाई के आयात की कट ऑफ डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. वित्त मंत्रालय के एक सूत्र ने गुरुवार को NDTV को यह जानकारी दी. यह डेट 31 मार्च को खत्म हो गई थी. सूत्रों ने बताया कि कई राज्यों की ओर से वैक्सीन के लिए वैश्विक टेंडर जारी करने के मद्देनजर केंद्र अब कोरोना से संबंधित सभी मेडिकल सप्लाई और वैक्सीन के लिए वैश्विक निविदाओं (global tender) को मंजूरी दे रहा है.More Related News