![राज्य सरकारें 18+ वालों के लिए मई में खरीद सकती हैं सिर्फ दो करोड डोज, केंद्र सरकार ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/9c43edb7cd66ac63aaac7a52cdb4fd3c_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राज्य सरकारें 18+ वालों के लिए मई में खरीद सकती हैं सिर्फ दो करोड डोज, केंद्र सरकार ने दी जानकारी
ABP News
राज्यों को वैक्सीन मिलने को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष वितरण का फॉर्मूला साझा किया है. इसके तहत राज्य सरकारें 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए मई में केवल 2 करोड़ खुराक ही खरीद सकते हैं. केंद्र ने कंपनियों से बात करके सभी राज्यों का कोटा तय कर दिया है.
नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर जारी है. इससे निपटने के लिए सरकार की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि तेजी से ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सके. टीकाकरण में तेजी आते ही राज्यों में वैक्सीन की कमी देखने को मिल रही है. वैक्सीन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष राज्यों के लिए वैक्सीन वितरण का फॉर्मूला शेयर किया है. नए फॉर्मुले के तहत राज्य सरकारें 18-44 आयु वर्ग की आबादी के लिए मई में केवल 2 करोड़ डोज ही खरीद सकते हैं. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि राज्यों को ये 2 करोड़ डोज 18-44 साल के उम्र की आबादी के अनुपात से दिया जाएगा. कुछ राज्यों को अब तक वैक्सीन नहीं मिलने के कारण 18-44 उम्र के बीच लोगों को काफी कम डोज लगी है.More Related News