राज्य सभा MP डॉ सुभाष चंद्रा ने किया अग्रोहा धाम में वार्षिक मेले का आगाज, देशभर से जुटे श्रद्धालु
Zee News
अग्रोहा धाम में चल रहे वार्षिक मेले में हरियाणा ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि महाराज अग्रसेन की नीतियों और सोच पर चलते हुए अग्रोहा धाम समाजहित के कार्य कर रहा है.
हिसार: महाराजा अग्रसेन की प्राचीन राजधानी रहे अग्रोहा में शरद पूर्णिमा के मौके पर अग्रोहा धाम में वार्षिक मेला चल रहा है. मेले में दूर दराज से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. राज्य सभा सांसद और अग्रोहा विकास ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा ने ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा की उपस्थिति में अग्रोहा धाम में आयोजित अधिवेशन में समाजहित के कई निर्णय लिए गए.
समाजहित में कार्य कर रहा अग्रोहा धाम मेले के मद्देनजर आग्रोहा धाम में व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई हैं. वॉलंटियर्स की ड्यूटी लगाई गई है. कार्य्रकम में हरियाणा ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं. इस दौरान राज्य सभा सांसद डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि महाराज अग्रसेन की नीतियों और सोच पर चलते हुए अग्रोहा धाम समाजहित के कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि भविष्य की योजनाएं हैं कि समाजहित के कार्यों में तेजी लाई जाए. इस दौरान धाम के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग भी मौजूद रहे.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?