
राज्य सभा में अप्रत्याशित हंगामे पर विपक्ष आक्रामक, बचाव में उतरे मोदी के मंत्री
BBC
विपक्ष का आरोप है कि इश्योरेंस बिल पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सांसदों ख़ासकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. लेकिन सरकार इसके लिए विपक्ष को ज़िम्मेदार बता रही है.
दिन बुधवार, 11 अगस्त. समय शाम के 6 बजकर 15 मिनट. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन का ट्वीट आता है, जिसमें वो राज्यसभा के अंदर के माहौल को बयान करते हैं. मोदी के ख़िलाफ़ क्या विपक्ष सचमुच एकजुट हो गया है? शरद पवार और ममता बनर्जी: कौन करेगा मोदी के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट? वो कहते हैं, "राज्य सभा टीवी आपको क्या नहीं दिखा रहा है- इस वक़्त सदन में सांसदों से ज़्यादा मार्शल मौजूद हैं. सरकार इंश्योरेंस बिल को ज़बरदस्ती पास कर रही है. ये है गुजरात मॉडल."More Related News