राज्य में कोरोना के घटते मरीजों के बीच उद्धव सरकार कर रही है विचार, इन जिलो में लॉकडाउन में मिल सकती है छूट
ABP News
महाराष्ट्र में कोरोना के घटते आंकड़ों के बीच उद्धव सरकार लॉकडाउन के नियमों में ढील देने पर विचार कर रही है. महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वदेत्तिवार ने इस संबंध में जानकारी दी है.
मुंबईः कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी को देखते हुए महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा सकती है. इस संबंध में महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वदेत्तिवार ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सरकार 'रेड जोन' से बाहर के जिलों में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में विचार विमर्श कर रही है और चार पांच दिन हालत का जायजा लेने के बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है. उद्धव सरकार के मंत्री ने कहा, ''जहां कोरोना मरीजों के मामलों में कमी आई है, वहां पाबंदियों में ढील देने की मांग की गई है. सरकार वैसे जिलों में पाबंदियों में ढील दे सकती है, जहां संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. चार-पांच दिन हालात का जायजा लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा.''More Related News