
राज्यसभा में हंगामे को लेकर कार्रवाई, टीएमसी के छह सांसद दिनभर के लिए सस्पेंड
ABP News
निलंबित होने वाले सांसदों पर आरोप है कि वो तख्तियां लेकर सदन के वेल में पहुंच गए थे. डोला सेन, नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास को सस्पेंड किया गया है.
नई दिल्ली: राज्यसभा में हंगामे को लेकर आज 6 सांसदों को सदन की कार्यवाही से दिन भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. सभी सांसद तृणमूल कांग्रेस के हैं. निलंबित होने वाले सांसदों पर आरोप है कि वो तख्तियां लेकर सदन के वेल में पहुंच गए थे. डोला सेन, नदीमुल हक, अबीर रंजन विश्वास को सस्पेंड किया गया है. साथ ही शांता छेत्री, अर्पिता घोष और मौसम नूर को भी सस्पेंड किया गया है.More Related News