![राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- बंगाल में स्थिति बहुत खराब, चुप क्यों हैं CM ममता बनर्जी, बंद हो शुतुर्मुर्ग जैसा व्यवहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/a1d7f422688df2f7f5d6a1133acfe6be_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा- बंगाल में स्थिति बहुत खराब, चुप क्यों हैं CM ममता बनर्जी, बंद हो शुतुर्मुर्ग जैसा व्यवहार
ABP News
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य के लोग काफी डरे हुए हैं. कोई पुलिस में शिकायत करने के लिए जाने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग थाना जाने से भी डरते हैं. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं. उन्होंने आगे कहा कि शुतुर्मुर्ग जैसा व्यवहार बंद करना होगा.
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उत्तर बंगाल का दौरा करते हुए कानून व्यवस्था का हवाला देकर राज्य की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही, उन्होंने यह सवाल पूछा है कि आखिर ममता बनर्जी की सरकार चुप क्यों हैं. जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि राज्य में स्थिति बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तर बंगाल आया हूं क्योंकि यहां बहुत हिंसा की घटनाएं हुईं हैं. धनखड़ ने आगे कहा- मैं मीडिया और भद्रलोग से यह अपील करता हूं कि वे अपनी चुपी तोड़ें जिससे बंगाल में यह हिंसा बंद हो पाए.More Related News