![राजौरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/b82fb36946464fd74aa66c23e00f2c9b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजौरी
ABP News
अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद अब भारत की भूमिका पर नजर है. सभी को भारत सरकार के रूख का इंतजार है.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में जब तक अगली सरकार का गठन नहीं हो जाता, तब तक भारत सरकार की ओर से कोई रुख नहीं अपनाया जाएगा. भारत 'वेट एंड वॉच' की स्थिति ही बनाए रखेगा. भारत सरकार के सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि अभी अफगानिस्तान में सरकार बनने का इंतजार किया जा रहा है. जिस तरह की सरकार बनेगी, उसी आधार पर भारत आगे अपना रुख तय करेगा. मतलब भारत सरकार अभी वेट एंड वॉच की स्थिति बनाए हुए है. भारत की नजर इस पर है कि अफगानिस्तान में अब पूर्ण तालिबानी सरकार बनेगी या अभी फिलहाल अंतरिम सरकार ही बनेगी. हालांकि तालिबान के प्रवक्ताओं ने मीडिया से बात करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं कि अफगानिस्तान में भारत की ओर जिन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, उसमें तालिबान किसी तरह की बाधा नहीं डालेगा.More Related News