राजीव सेन और चारू असोपा के रिश्ते में फिर पड़ी दरार? सुष्मिता सेन की भाभी ने किया रिएक्ट
ABP News
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) और भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) हाल ही में पहली बार माता-पिता बने हैं. चारू ने कुछ महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारू असोपा (Charu Asopa) और भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) हाल ही में पहली बार माता-पिता बने हैं. चारू ने कुछ महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है. अब बेटी के जन्म के बाद चारू और राजीव की शादी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. खबरे हैं कि सुष्मिता सेन के भाई और भाभी की शादीशुदा ज़िंदगी में कुछ ठीक नही चल रहा है. हालांकि चारू और राजीव की तरफ से इन खबरों को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और ना ही चारू इस बारे में बात करना चाहती हैं.न्यूज 18 ने जब चारू से इस बारे में जानना चाहा तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अभी इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती'.
क्यों हो रही है चर्चा : चारू और राजीव इन दिनों सोशल मीडिया पर भी साथ में कोई तस्वीरें अपलोड नहीं कर रहे हैं. पिछले दिनों चारू के जन्मदिन के मौके पर भी राजीव ने उनके लिए कोई पोस्ट नहीं लिखा था. दोनों फिलहाल साथ भी नहीं रह रहे हैं. चारू पिछले कुछ समय से लगातार ट्रेवलिंग कर रही हैं. वह अपनी चार महीने की बच्ची ज़ियाना को भी साथ ले गई हैं. चारू इन दिनों अपने मायके बीकानेर गई हुई हैं. जहां से उन्होंने अकेले ही अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे.