राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए यात्रियों को 50 मिनट से अधिक का करना पड़ा इंतजार, DMRC ने दी जानकारी
ABP News
कोरोना नियमों का पालन करने के चलते दिल्ली के व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक में प्रवेश करने के लिए सोमवार को यात्रियों को 50 मिनट से अधिक का इंतजार करना पड़ा है.
नई दिल्ली: कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के अलावा अन्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने के चलते दिल्ली के व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजीव चौक में प्रवेश करने के लिए सोमवार को यात्रियों को 50 मिनट से अधिक का इंतजार करना पड़ा. यह सिलसिला करी पांच घंटे तक जारी रहा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन राष्ट्रीय राजधानी का दिल माने जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके में स्थित है और दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन नेटवर्क पर है. डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की लंबी कतारों का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ' व्यस्ततम समय में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए लोगों को औसतन 50 मिनट का इंतजार करना पड़ रहा है. भीड़ में कमी आने पर इस बारे में सूचना दी जाएगी.'More Related News