![राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषी एजी पेरारिवलन को मिली 30 दिन की पैरोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/05/b87638c4d523dbbe778bf1c3fa1e7992_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषी एजी पेरारिवलन को मिली 30 दिन की पैरोल
ABP News
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को 30 दिन की पैरोल दी गई है.
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को 30 दिन की पैरोल दी गई है. तमिलनाडु सरकार की ओर से दोषी एजी पेरारिवलन की पैरोल को मंजूरी दी गई है. पेरारिवलन की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए अर्पुथम्मल ने तमिलनाडु के सीएम से अपील की था. तमिलनाडु सरकार ने एजी पेरारिवलन के स्वास्थ्य को लेकर ये 30 दिन की पैरोल दी है. एजी पेरारिवलन की तरफ से उनकी मां ने पैरोल की मांग की थी. जिसके बाद एजी पेरारिवलन को पैरोल मिली है.More Related News