राजस्थान: सुदर्शन न्यूज़ का जयपुर के शिव मंदिर पर मज़ार बनाने का दावा फ़र्ज़ी
The Wire
फैक्ट-चेक: सुदर्शन न्यूज़ ने 21 जनवरी को दो हिस्सों में एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि राजस्थान के जयपुर में एक शिव मंदिर को बंद कर वहां मज़ार बनाई गई है. ऑल्ट न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि यह मज़ार नई नहीं है बल्कि 30-40 साल से वहीं स्थित है.
नई दिल्लीः समाचार चैनल सुदर्शन टीवी ने 21 जनवरी को दो हिस्सों में एक वीडियो शेयर किया था. जयपुर के शिव मंदिर पर मजार जिहाद !ताला लगाकर मंदिर में बनाई जा रही मजार !#Viral 1/2 pic.twitter.com/hevpOfDONe
वीडियो के पहले हिस्से में धरोहर बचाओ समिति का प्रतिनिधित्व कर रहे एक शख्स ने दावा किया कि राजस्थान में देवस्थान विभाग ने शिव मंदिर को बंद कर दिया है और मंदिर पर मजार का निर्माण किया गया है. — Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) January 21, 2022
वीडियो के दूसरे हिस्से में एक अलग एंगल से मजार का गुबंद नजर आ रहा है. इस वीडियो में एक शख्स मंदिर में मजार के निर्माण के लिए राजस्थान की कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार की आलोचना कर रहा है.
यह रिपोर्ट लिखे जाने तक चैनल के इस ट्वीट को 5,500 से अधिक लाइक मिल चुके हैं और इसे लगभग 4,000 बार रिट्वीट किया जा चुका है.