राजस्थान सरकार ने दी लॉकडाउन में और ढील, जारी किए नए दिशा-निर्देश
ABP News
राजस्थान सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट को देखते हुए और ढील देने का फैसला किया है. इसके लिए गृह विभाग ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए जो मंगलवार से प्रभावी होंगे.
जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या व संक्रमण दर में गिरावट को देखते हुए राज्य में लागू लॉकडाउन में और ढील देने का फैसला किया है. इसके लिए गृह विभाग ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किए जो मंगलवार से प्रभावी होंगे. बता दें, इसके तहत अब राज्य में सरकारी व निजी कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति के साथ शाम चार बजे तक खोले जा सकेंगे. इसके साथ ही निजी वाहनों से आवागमन में छूट दी गई है. सार्वजनिक पार्कों में प्रातः पांच बजे से प्रातः आठ बजे तक घूमा जा सकेगा और अनुमत श्रेणी की दुकानें व व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी सोमवार से शुक्रवार प्रातः छह बजे से सायं चार बजे तक खुल सकेंगे.More Related News