
राजस्थान: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मंत्री पद से रवानगी तय, जानें क्यों
ABP News
राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंत्री पद से जल्द हट सकते हैं. ऐसा खुद डोटासरा का कहना है. वहीं, अगले कुछ दिनों में गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की मंत्री पद से रवानगी तय हो गई है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद डोटासरा ही ऐसा मान रहे हैं. दरअसल, डोटासरा पिछले कुछ दिनों से राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक परीक्षा में अपने तीन रिश्तेदारों को इंटरव्यू में ज़्यादा अंक मिलने के विवादों से बुरी तरह घिरे हुए हैं. उनकी बहू प्रतिभा और प्रतिभा के भाई गौरव एर बहन प्रभा को आयोग की परीक्षा के इंटरव्यू में अस्सी अस्सी अंक मिले थे और इसकी बदौलत ये तीनों प्रशासनिक अधिकारी भी बन गए. विवाद इसलिए हुआ क्योंकि तीनों के लिखित परीक्षा में पचास प्रतिशत से कम अंक थे और इस परीक्षा की टॉपर मुक्ता राव को भी इंटरव्यू में सिर्फ़ 77 अंक मिले थे.More Related News