![राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा: नकल के लिए चप्पलों में ब्लूटूथ का जुगाड़](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/B98D/production/_120710574_30.jpg)
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा: नकल के लिए चप्पलों में ब्लूटूथ का जुगाड़
BBC
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को देखते हुए किसी तरह की नकल की कोशिशों को रोकने के लिए राज्य भर में 12 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं, लेकिन सरकारी कोशिशों से पार पाने के लिए उम्मीदवारों ने अलग-अलग नुस्खे आजमाए.
राजस्थान में 26 सितंबर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लगभग 31 हज़ार पदों के लिए राज्य और बाहरी राज्यों के क़रीब 13 लाख युवा उम्मीदवार शामिल हुए.
परीक्षा को देखते हुए किसी तरह की नकल की कोशिशों को रोकने के लिए राज्य भर में 12 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं, लेकिन सरकारी कोशिशों से पार पाने के लिए उम्मीदवारों ने अलग-अलग नुस्खे आजमाए.
इसमें कान में ब्लूटूथ के साथ चप्पल में ब्लूटूथ डिवाइस लगाना तक शामिल है. बीकानेर पुलिस ने परीक्षा पूर्व ही बड़े नकल गिरोह को पकड़ कर चौंकाने वाले खुलासे किए.
बीकानेर की पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा के निर्देशन में गंगाशहर थाना इलाक़े से परीक्षा पूर्व (25 सितंबर) को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने वाले गिरोह और परिक्षार्थियों समेत पांच लोगों को गिरफ़्तार किया.
जब सरकार ने ही करवाई परीक्षा में 'चोरी'