
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, चोट के कारण बेन स्टोक्स IPL 2021 से बाहर
NDTV India
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं अब खबर है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं अब खबर है कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. स्टोक्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी. खबरों की मानें तो स्टोक्स क्रिस गेल का कैच लेते वक्त अपने हाथ में चोट खा बैठे थे. उनकी चोट काफी गंभीर है जिसके कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स के लिए यकीनन यह एक बड़ा झटका है. स्टोक्स टीम के स्तंभ माने जाते रहे हैं. इस सीजन में राजस्थान अभी तक केवल एक मैच ही खेला है. स्टोक्स की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स RR) ने हालंकि इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया है.More Related News