राजस्थान: रकबर ख़ान लिंचिंग मामले में आरोपी विहिप नेता गिरफ़्तार
The Wire
20 जुलाई 2018 को अलवर ज़िले में गो-तस्करी के संदेह में कथित गोरक्षकों की भीड़ ने रकबर ख़ान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद के गोरक्षक सेल के नेता नवल किशोर शर्मा पर भीड़ की अगुवाई करने का आरोप था.
जयपुर: राजस्थान के अलवर में 31 वर्षीय रकबर खान की ‘गोरक्षकों’ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के लगभग तीन साल बाद पुलिस ने आखिरकार स्थानीय विहिप नेता नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रकबर के परिवार ने कहा था कि अलवर स्थित रामगढ़ के विहिप गोरक्षा सेल के प्रमुख शर्मा ने उस भीड़ का नेतृत्व किया था, जिसने उन्हें पीट-पीटकर मार डाला था. हालांकि, तत्कालीन भाजपा सरकार को हिलाकर रख देने वाले इस मामले की प्राथमिकी में शर्मा को मौका-ए-वारदात पर मौजूद तो दिखाया गया था, लेकिन यह भी कहा गया था कि शर्मा ने ही घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी थी. शर्मा की गिरफ्तारी की खबर मिलने पर रकबर के 30 वर्षीय चचेरे भाई हारून ने कहा कि विहिप नेता ‘मास्टरमाइंड’ था. उन्होंने कहा, ‘उसे पहले गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था. लेकिन कभी नहीं से देर से ही सही. अब उसे जेल में रहना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’More Related News