
राजस्थान में PM ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- इनकी नीति 'गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ'
Zee News
मोदी ने कहा, ‘वर्ष 2014 से पहले प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पावर थी, कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी. निर्णय होते नहीं थे, नीतियां चौपट थीं. निवेशक निराश थे, युवाओं के सामने अंधकार था. जनता से वोट लेकर, कांग्रेस, जनता को ही कोस रही थी.’
जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मुख्य विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 साल पहले इस देश को गरीबी हटाने की गारंटी दी थी जो गरीबों के साथ कांग्रेस द्वारा किया गया सबसे बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति ‘गरीबों को भरमाओ, गरीबों को तरसाओ’ की रही है. अजमेर के पास कायड़ विश्राम स्थली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में भारत का यशगान हो रहा है.
More Related News