राजस्थान में सुपर एक्टिव हुए CM भजनलाल, पेपर लीक रोकने के लिए SIT के गठन का फैसला
AajTak
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेंगे. हम उन विषयों को भी लेना चाहेंगे, जिनसे देश की जनता त्रस्त थी. हम अंत्योदय योजना के तहत काम करेंगे.
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शपथ लेते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन करने का फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो, इस वजह से यह फैसला लिया गया है. अपराधियों को सख्त सजा दी जाएगी.
भजन लाल शर्मा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरी तरह पालन करते हुए काम करेंगे. हम उन विषयों को भी लेना चाहेंगे, जिनसे देश की जनता त्रस्त थी. हम अंत्योदय योजना के तहत काम करेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.