राजस्थान में बदलाव की अटकलों पर CM अशोक गहलोत ने दिया जवाब, विपक्ष की यूं ली चुटकी
Zee News
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कहा, 'स्टेट में अब तक कोई हुकूमत मुखालिफ लहर नहीं है ऐसा लोग कहते हैं. बाकी तो चुनाव होने पर ही पता चलेगा.'
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को भरोसा जताया कि उनकी कियादत वाली मौजूदा सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी.
गहलोत सीएम आवास पर प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान की ऑफिशियल शुरुआत कर रहे थे. कांग्रेस शासित राज्यों पंजाब, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में सरकारों को लेकर मीडिया में जारी कयासों पर चुटकी लेते हुए गहलोत ने कहा, 'यकीनी बनाए रखें, यह सरकार (कांग्रेस की कियादत वाली राज्य सरकार) पूरे पांच साल चलेगी और अगली बार भी राज्य में कांग्रेस की ही सरकार आएगी.'
More Related News