
राजस्थान में फिर सामने आयी अंतर्कलह, कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
ABP News
पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमा राम क़द्दावर जाट नेता माने जाते है. हेमाराम से उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके पीए ने इस बात की पुष्टि की है.
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर अंतर्कलह उभरकर सामने आती हुई दिख रही है. कांग्रेसी विधायक हेमाराम चौधरी ने मंगलवार को विधायक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. हेमाराम बाड़मेर की गूढामलानी सीट से विधायक है और पिछले साल गहलोत सरकार के ख़िलाफ हुई मुहिम में सचिन पायलट ख़ेमे में थे. पूर्व में कैबिनेट मंत्री रह चुके हेमा राम क़द्दावर जाट नेता माने जाते है. हेमाराम से उनके फोन पर संपर्क करने पर उनके पीए ने इस बात की पुष्टि की है.More Related News