
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार
ABP News
गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. इसकी पुष्टि उनके बेटे विजय बैंसला ने की है.
राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार को जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. गुर्जर आरक्षण को लेकर देश-दुनिया में चर्चा में रहे बैंसला कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने राजस्थान में गुर्जर समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग की थी. किरोड़ी सिंह बैंसला भारतीय सेना में कर्नल पद से रिटायर हुए थे और 2007 में राजस्थान में आंदोलन की अगुवाई की थी.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुर्जर नेता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन का समाचार दुखद है. समाज सुधार एवं समाज को संगठित करने में आपका योगदान अविस्मरणीय रहेगा.'
More Related News