राजस्थान में खत्म हुआ VIP कल्चर, राज्य की सड़कों पर आम नागरिकों की तरह सफर करेंगे CM भजन लाल शर्मा
Zee News
CM भजनलाल शर्मा ने यह फैसला VIP लोगों की आवाजाही के दौरान सड़कों में बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने के लिए लिया है.
नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए VIP कल्चर को खत्म करने की पहल की है. DGP को दिए निर्देश के मुताबिक मुख्यमंत्री अब राज्य की सड़कों पर आम नागरिकों की तरह ही चलेंगे. उनका काफीला ट्रैफिक सिग्नल को पूरी तरह फॉलो करेगा और लाल बत्ती होने पर उनका काफिला आम लोगों की तरह ही रुकेगा यानी की अब उन्हें कोई भी VIP रूट नहीं मिलेगा.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.