
राजस्थान में कोरोना से हाहाकार, ऑक्सीजन व दवाओं का कोटा बढ़वाने दिल्ली जाएगा मंत्रियों का दल
NDTV India
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्य केंद्र सरकार से कोई शिकायत करने नहीं, बल्कि अपनी व्यथा बताने और प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की मांग करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के तीन वरिष्ठ मंत्रियों का समूह मंगलवार को दिल्ली जाएगा और केंद्र से ऑक्सीजन-दवाओं का आवंटन बढ़ाने, आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करेगा. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्देश पर यह मंत्री समूह मंगलवार को दिल्ली जाएगा और केन्द्र सरकार के मंत्रियों से राजस्थान को कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन, ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर, दवाओं सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने की मांग करेगा.More Related News