
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 10 लोगों की मौत, 5,105 नये मामले
NDTV India
बीते चौबीस घंटे में राज्य में उदयपुर में 864, जोधपुर में 666, जयपुर में 648, कोटा में 632, भीलवाड़ा में 302, अलवर में 180, राजसमंद में 178, अजमेर में 167, डूंगरपुर में 161, सवाईमाधोपुर में 146, सिरोही में 134, बीकानेर में 113, जालौर में 86, पाली में 68 नये संक्रमित मिले हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,105 नये मामले रविवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,63,793 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 10 लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 2,926 हो गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 31,986 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 5,105 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,63,793 हो गई है जिसमें 31,986 रोगी उपचाराधीन है.More Related News