![राजस्थान में कल REET परीक्षा, अजमेर जिले में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट पर रहेगी पाबंदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/80f96ae5be80076691daeafb90e6d5c7_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
राजस्थान में कल REET परीक्षा, अजमेर जिले में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट पर रहेगी पाबंदी
ABP News
REET Exam: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए ये अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. परीक्षा में नकल जैसी किसी भी गड़बड़ी को रोकना आयोजकों के लिए चुनौती है.
REET Exam: राजस्थान में कल यानी रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन होगा. इसके लिए अजमेर जिले में कल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मोबाइल इंटरनेट, बल्क मैसेज/एमएमस, व्हाट्सएप, फेसबुक,ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया पर प्रतिबंध रहेगा. एक आधिकारिक आदेश में इस बात की जानकारी दी गई. हालांकि, लैंडलाइन, मोबाइल फोन और लैंडलाइन ब्रॉडबैंड की वॉयस कॉल जारी रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि भर्ती परीक्षा में गोपनीयता बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा को बंद किया जाना आवश्यक है.
बता दें कि राजस्थान में अध्यापक भर्ती के लिए अपनी तरह की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा रविवार को होगी जिसमें 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी एक दिन में इम्तिहान देंगे. राज्य सरकार ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पूरी पुलिस व प्रशासनिक ताकत लगा दी है वहीं विभिन्न धार्मिक व गैर सरकारी संगठन भी मदद के लिए आगे आए हैं.