राजस्थान में कम्प्यूटर टीचर के 10,453 पदों पर वैकेंसी, देखें डिटेल
The Quint
Rajasthan Computer Teacher Recruitment: बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के कुल 9,862 और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 591 पदों को भरा जाएगा. total 9,862 posts of Basic Computer Instructor and 591 posts of Senior Computer Instructor will be filled.
Teacher Recruitment 2021: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतक बनाने के लिए राज्य में कंप्यूटर शिक्षा के लिए शिक्षकों के 10,453 पदों को भरने की मंजूरी दी है, अनुबंध आधार पर यह भर्ती जल्द की जाएगी.राज्य के स्कूलों में शिक्षा सुधार लाने और छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों का एक नया कैडर बनाने का निर्णय लिया है. प्रस्ताव के अनुसार शिक्षा विभाग में बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के कुल 9,862 और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 591 पद सृजित किए जाएंगे.ADVERTISEMENTएक बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए वेतन और योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के बराबर होगी और एक वरिष्ठ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए वेतन और योग्यता एक सहायक प्रोग्रामर के पद के बराबर होगी.ADVERTISEMENTवेतनसंविदा नियुक्ति के दौरान बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक को पारिश्रमिक के रूप में 18,500 रूपए प्रतिमाह, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 23,700 रूपए प्रतिमाह तथा पदोन्नति पर आने वाले वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक को 33,800 रूपए प्रतिमाह देय होंगे. इन पदों पर संविदा आधार पर आवश्यक तत्काल भर्ती के तहत प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य अभ्यर्थियों को नियोजित किया जाएगा.बता दें पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा, REET 2021 को स्थगित कर दिया था. परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली थी. जिसके बाद अब बोर्ड द्वारा नए सिरे से परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News