
राजस्थान में 'अंतिम संस्कार' के 10 दिन बाद जीवित लौटा व्यक्ति, वजह जानकर सभी रह गए हैरान
ABP News
राजस्थान के राजसमंद में एक 40 साल के व्यक्ति के अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद लौट आने का मामला सामने आया है. राजसमंद जिले का ओंकार लाल गाडोलिया 11 मई को अपने परिवार को बिना बताए उदयपुर चला गया था. इसके बाद उसके परिवार ने दूसरे व्यक्ति के शव की ओंकार लाल के रूप में पहचान करके अंतिम संस्कार कर दिया. 23 मई को ओंकार लाल के घर लौटने पर पूरे मामले का पता चला.
जयपुरः राजस्थान के राजसमंद में एक 40 साल के व्यक्ति के अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद लौट आने का मामला सामने आया है. परिवार के सदस्य उसको देखकर चौंक गए क्योंकि परिवार में मातम का माहौल था और उसके बच्चों व भाई ने सिर भी मुंडवा दिए थे. दरअसल, राजसमंद जिले के कांकरोली का रहने वाला ओंकार लाल गाडोलिया शराब का आदी है. वह 11 मई को अपने परिवार को बिना बताए उदयपुर चला गया और उसे लीवर में कुछ दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती हो गया. उसी दिन मोही क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति को एंबुलेंस से आरके अस्पताल लाया गया और इलाज के दौरान मौत होने के बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को अज्ञात शव के बारे में जानकारी दी.More Related News